Non Banking Finance द्वारा दिया जाने वाला लोन business loan होता है। यह business को बढ़ाने, उसकी
जरूरत को पूरा करने, स्टार्ट करने आदि के लिए बैंक से लिया गया ऋण होता है। Covid के बाद बहुत सारे लोगों की
नौकरी चली गयी और आर्थिक परिस्थिति का सामना करना पड़ा।
जिस कारण से व्यवसाय की तरफ लोगों ने रुख करना बेहतर समझा। जो मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं जिनके पास इतने पैसे नहीं हैं की वह खुद का पैसा खर्च करके अपना व्यवसाय स्टार्ट कर सकें तो ऐसी स्थिति में वह business loan का सहारा लेते हैं। Business लोन apply करने की process, eligibility, important documents, business लोन के शर्तों और और उससे मिलने वाले फ़ायदों के बारे में जन सकेंगे।
क्या होता है business loan –
अगर आप भी अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो उसके नियम को समझ लेना बहुत ही
जरूरी है। इसके बहुत से process है जिसे फॉलो करके आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इनसब के लिए आपको अपने business की एक detailed प्लान ready करना होगा।
जिस बैंक से आप लोन ले रहे हो उसके बिज़नस प्लान की जानकारी इकट्ठा करना, इसके पश्चात यह तय करना की आपको लोन कितना लेना है और अपने क्रेडिट score के बारे में पता करना। Bank loan तभी देगा जब आपके पास एक आकर्षक और अच्छा प्लान होगा।
बैंक को जब यह लगता है की आपके व्यवसाय से इतना मुनाफा होगा जिससे आप अपने खर्च को पूरा करने के बाद बचत कर सकते हैं और बैंक के लोन को चुकाने मे सक्षम है तभी बैंक आपको आपके व्यवसाय के लिए लोन देगा। Business loan के तहत दी जाने वाली न्यूनतम राशि 5000 तथा अधिकतम राशि 2 करोड़ रुपए है।
Business loan से मिलने वाले फायदे –
इससे आपकी business की जरूरत के लिए पैसे की मदद मिलती है।
Tax में सहायता मिलती है।
Employees को salary देने में benefit मिलना।
कच्चे माल की खरीद आसानी से होती है।
Working capital के management में सहायता मिलना।
Business loan के नुकसान –
ऐसी धारणा है की एक businessman को business लोन से कभी नुकसान नहीं हो सकता है। ऐसा इसलिए की
business में आने वाली जरूरतों के लिए बिजनेस लोन की आवश्यकता बनी रहती है। जिससे बिजनेस के लिए बिजनेस
लोन से कोई दिक्कत नहीं होती है।