जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है की ऐसा फंड जो हमारे आपातकालीन समय के लिए हो। हर कोई एक खुशहाल जीवन जीना चाहता है। जो बिना किसी टेंशन के हो लेकिन ऐसा हो नहीं पता परेशानियाँ तो हर किसी के जिंदगी में है चाहे कोई अधिक कमाता हो या कम। किसी के लिए ज्यादा पैसा परेशानी का कारण है तो वहीं कम पैसे वाले खुशहाल और चिंतामुक्त रहते हैं। जिंदगी में पैसे कमाना ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि उस पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल करना ही बुद्धिमत्ता है।
आप चाहे नौकरी करते हो या व्यवसाय दोनों ही स्थिति में अपने पैसों सही जगह इन्वेस्ट करना और बचत करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको emergency fund रखना बहुत ही आवश्यक है। क्यूंकीपरेशानियाँ बिन बुलाये मेहमान के जैसी होती हैं। जैसे की अचानक से आपकी नौकरी चली जाए, business ठप्प हो जाए, एक्सिडेंट या मेडिकल बिल ऐसी स्थिति में emergency fund ही काम आता है।
Elliott Baba से सीखिये emergency fund create करने के लाभ क्या होता है
Emergency fund –
बहुत सारे लोगों को लगता होगा emergency fund और saving fund दोना एक ही हैं तो ऐसा सोचना बहुत ही गलत है। saving fund आप अपने future की planning को लेकर करते हैं। जैसे रिटायरमेंट के लिए, शादी के लिए या किसी खास मकसद या ख़्वाहिश को पूरा करने के लिए होता है जबकि emergency fund इसके विपरीत है यह अचानक से आई स्थिति के लिए फंडिंग करना होता है। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप कर्ज और कर्ज भरने के बोझ से बच जाएंगे। Emergency fund एक लाइफ सेवर की तरह काम करता है। ऐसी स्थिति में अगर आपके पास emergency fund होगा तो सेविंग्स को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फिजूल खर्च को कम करें –
जी हाँ, फिजूल खर्च जितना कम होगा बचत उतनी अधिक होगी। आमतौर पर लोगों की आदत होती है की बाजार मे जाते हैं तो जरूरत के सामानों के अलावा भी कुछ चीजें ले लेते हैं, घर के खाने से ज्यादे बाहर के खानों को पसंद करते है, ट्रिप पे जाना पसंद करते हैं आदि बहुत सी ऐसी आदतें हैं जो फिजूल में करते हैं। Emergency Fund से इन फिजूल खर्च कम हो जाता है जिस वजह से दिल, दिमाग, जेब और स्वास्थ्य सबको लाभ मिलता है।
क्यूँ और कैसे करें Emergency Fund Create –
इस fund को create करने का सबसे बड़ा लाभ यह है की इससे तनाव कम रहता है। अगर आपने अभी तक इस fund को create नहीं किया है तो जरूर कर लें। जब आप एक emergency fund तैयार करते हैं तो निश्चिंत रहते हैं की किसी अचानक से आए परिस्थिति पर उस fund का इस्तेमाल कर सकते हैं। Emergency Fund से आप आर्थिक तनाव और फिजूल खर्च से तनाव मुक्त रहेंगे।
Emergency Fund निम्न तरीके से कर सकते हैं –
जब आपके पास पैसा आए तो जरूरी काम के अलावा जो पैसे बचे उसे न ही निवेश करें और न ही खर्च करें उसे emergency fund मे रखे और जब fund तैयार हो जाए तो जरूरत के हिसाब से इन्वेस्ट करें।
सबसे पहले अपने घर के बिल, किराया, राशन, सब्जी, दवा, स्कूल फीस आदि खर्चे को एक जगह जोड़ लें।
हर महीने अपने सैलरी से कुछ गुणा राशि जमा करें और emergency fund के तौर पर अलग रखें
सभी राशि में लोन, Installment, आदि मासिक किश्त की कुल राशि को जोड़ कर अलग रखें।
Emergency Fund को ऐसी जगह रखें जहां ब्याज दर भले ही कम हो पर समय आने पर वह
amount आसानी से इस्तेमाल कर सकें। Emergency Fund को बैंक मे फ़िक्स्ड डिपॉज़िट कर दे।