Finance में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो बहुत ही अच्छा निर्णय ले रहे है। आज के दौर में financial sector एक उभरता हुआ sector है । इस क्षेत्र में ग्रोथ के बहुत ज्यादे chances हैं । यह फील्ड जितना ही आकर्षक है उतना ही चुनौतियों से भी भरा हुआ है । इस फील्ड में career बनाने के लिए अच्छी जानकारी होनी बहुत जरूरी है इसलिए एक मार्गदर्शक से सलाह जरूर लें । इसमें फाइनेंशियल प्लानिंग , अकाउंटिंग संगठनों के विकास के लिए strategy का अध्ययन किया जाता है । आज के समय में लगभग प्रत्येक बड़े व्यापार और बड़ी company के अंतर्गत एक financial भाग होता है ।
Elliott Baba से जानिए financial sector में highest salary वाली जॉब कौन-कौन सी है । यहाँ हम financial management के बारे में बता रहें हैं जो आजकल भारी डिमांड में है ।
1- Financial Analyst
2- Investment Banker
3- Chief Financial Officer
4- Chief Risk Officer
5- Personal Finance Advisor
Financial Analyst –
फाइनेंशियल एनालिस्ट बनने के लिए अर्थव्यवस्था , मार्केटिंग , अकाउंटिंग का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है । Financial Analyst की ज़िम्मेदारी होती है की business को सही दिशा की ओर मार्गदर्शन करना और सही निर्णय लेने में मदद करना होता है । इनका दायरा काफी बड़ा होता है । एक financial analyst को सही निर्णय लेने के साथ-साथ multitasking भी होता है जिसमें data एनालिसिस , marketing skills , time management ,आदि का होना बहुत जरूरी होता है ।
Investment Banker–
Finance field में investment bankerसबसे ज्यादे salary पाने वाले कर्मचारी होते हैं । जिनका काम किसी व्यक्ति या कंपनी के लिए पूंजी जूटाना होता है। Investment banker अपनी बैंकिंग team के साथ वित्तीय रणनीति की रूपरेखा भी बनाते हैं । यह बैंक के client को लोन और इन्वेस्ट कराने में सहयोग भी करता है । इनकी salary 15-16 LPA होती है ।
Chief Financial Officer –
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है, जिसे मुख्य वित्तीय अधिकारी कहते हैं । CFO किसी भी बड़े company या व्यवसाय के अंतर्गत आने वाली संस्था का मुख्य अधिकारी होता है । इनका काम अकाउंटिंग और फाइनेंशियल कंट्रोल को सही ढंग से manage करना , company से जुड़े client के पेमेंट को समय से पूरा करना , monthaly और एंवल plans को तैयार करना , Chief Executive officer को financially रूप से सपोर्ट करना, company की tax report तैयार करना इत्यादि काम होता है । जिसकी average salary INR 1,550,480 (mid-career) से INR 37,03,135 (senior) तक होती है ।
Chief Risk Officer–
Risk officer कंपनी , उनके कर्मचारी , क्लाइंट , property,shareholders के रिस्क का मैनेजमेंट करने के साथ ही संगठन के लिए खतरों की पहचान करता है और गलत हो रही चीजों को सही योजना बना के ठीक करना , उसे ओर्गेनाइज़ करने के साथ लीड और कंट्रोल करने जैसे कामों का जिम्मा भी सौंपा जाता है। जिसकी salary 13 LPA se 50 LPA तक होती है।
Financial Advisor –
एक financial advisor बनकर आप अपने career को एक नए मुकाम पर ले जा सकते हैं। Financial Advisor को financial planner भी कह सकते है। हर किसी को कोई भी काम करने से पहले एक सलाहकार की जरूरत पड़ी है जो सही मार्गदर्शन करे ।
Financial advisor अपने ग्राहकों की वित्तीय स्थिति को सुधारने का काम करते हैं ये अपने ग्राहकों को निवेश , बीमा , कर्ज आदि के बारे में उचित सलाह देते हैं साथ ही वह ध्यान देते हैं की किसमे ज्यादा मुनाफा और कम से कम नुकसान हो। इनकी average salary 5 से 6 LPA तक होती है।